स्वप्न में यदि आपको याचक दिखाई पड़े, भिखारी और वह
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
स्वप्न में यदि आपको याचक दिखाई पड़े, भिखारी और वह याचक आपसे कुछ मांग रहा हो, तो यह बेहद खराब दुह स्वप्न है। अगर स्वप्न में याचक आपका मित्र है,तो समझ लीजिए। शीघ्र ही आपके जीवन में विपत्ति आने वाली है।और अगर वह याचक भिखारी है, और आपसे वह कुछ मांग रहा है,तो समझ लीजिए आर्थिक परेशानी की यह सूचना है।अगर ऐसा स्वप्न आपको दिखाई पड़े। तो परेशानी से बचने के लिए सचईल यानी जो वस्त्र आप पहन कर के आप सोए थे। उसी वस्त्र को पहने हुए स्नान करिए और उस वस्त्र को कहीं बाहर कहीं छोड़ दीजिए।सचईल वस्त्र स्नान करके उसका त्याग कर देना चाहिए।

Comments