जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित
- Pawan Dubey
- Apr 16
- 1 min read
जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित हों, जरूरी नहीं है, कि युति में हों,दोनों के दोनों केंद्र में स्थित हों, तो यह संबंध सभी प्रकार के सुखों को देने वाला हैं। विशेष कर इस योग के कारण जातक को लंबी आयु प्राप्त होती है। अब यहां पर यदि लग्नेश ही पाप ग्रह हैं। तो उनके लिए कोई दिक्कत नहीं। परंतु बाकी का कोई पाप ग्रह, केंद्र अथवा त्रिकोण में नहीं होना चाहिए।
Comments