स्वप्न में जय जयकार होना। स्वप्न में अगर आप की जय जय कार हो रही हो।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
स्वप्न में जय जयकार होना। स्वप्न में अगर आप की जय जय कार हो रही हो। आपकी प्रशंसा हो रही हो। आपको जय माल पहनाया जा रहा हो । सब तरह से आपका सम्मान किया जा रहा हो। तो यह बड़ा ही अशुभ स्वप्न हैं। और इसका परिणाम ठीक विपरीत होता है।कहा जाता है, कि अगर आपने चुनाव लड़ रखा है। तो आप हारने जा रहे हैं। परीक्षा दिया हुआ है आपने तो आप असफल होने जा रहे हैं। और यह स्वप्न बदनामी, मुश्किल और परेशानियों का सूचना दे रहा है। तो ऐसा सपने देखे तो सावधान हो जाइए।

Comments