स्वप्न में अगर बालक दिखाई पड़ जाए, छोटा बच्चा। और वह बालक कुछ
- Pawan Dubey
- Aug 12, 2023
- 1 min read
स्वप्न में अगर बालक दिखाई पड़ जाए, छोटा बच्चा। और वह बालक कुछ कहे। तो उसे तुरंत ही जगने के बाद लिखिए। स्वप्न में बालक का दिखना बड़ा ही शुभ फल देने वाला है। जल्दी ही लाभ मिलने वाला है। और स्वप्न में बालक दिखकर कुछ कह रहा हो। तो वह बात भी बहुत विचारणीय होती है। और विशेषकर आप किसी आराधना के जीवन में हैं। अर्थात् आराधना कर रहे हैं। और वहां पर अगर स्वप्न में बालक दिखाई पड़ जाए। तो यह स्वप्न आपके द्वारा किए जा रहे, जप का, तपस्या का सिद्ध होना इस बात की सूचना दे रहा है।

Comments