स्वप्न में अगर आपको भिखारी दिखाई पड़ जाए। और ऐसा भिखारी जो आपसे याचना कर रहा हो।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
स्वप्न में अगर आपको भिखारी दिखाई पड़ जाए। और ऐसा भिखारी जो आपसे याचना कर रहा हो। मांग रहा हो। अथवा स्वप्न में आपको कोई यदि याचक दिखाई पड़ जाए। जो आपसे कुछ मांग रहा हो। तो यह स्वप्न इस बात की सूचना है,कि शीघ्र ही विपत्ति आने वाली है। और शीघ्र ही परेशानी आने वाली है। अब याचक दो प्रकार का। स्वप्न में कोई अपना ही मित्र है।कोई अपना ही रिश्तेदार है। और वह से याचना करते हुए दिखाई पड़ जाए। तो यह विपत्तियों की सूचना है। परेशानी आने वाली है। और भिखारी दिखाई पड़ जाए, आपसे याचना करते हुए तो यह आर्थिक नुकसान की सूचना है।

Comments