साढ़ेसाती नाम ही काफी है किसी भी व्यक्ति के मन में डर उत्पन्न करने साढ़ेसाती कष्ट दाई होती है।
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
साढ़ेसाती नाम ही काफी है,किसी भी व्यक्ति के मन में डर उत्पन्न करने साढ़ेसाती कष्ट दाई होती है। इसमें कहीं कोई दो मत नहीं। परंतु ऐसी बहुत सी हस्तियां है,जो अपने जीवन काल में साढ़ेसाती के दौरान विशेष सफलता अर्जित की है। जन्म कुंडली में जब भी चंद्रमा पीड़ित हो। जन्म कुंडली के द्वितीय अथवा द्वादश भाव में चंद्रमा हो,और ऐसे चंद्रमा पाप ग्रह से युक्त क्या पाप ग्रह से दृष्ट हो या मध्यत्व में हो,अथवा स्वयं नीच राशि में हो,तो उस अवस्था में साढ़ेसाती बेहद कष्टदाई होती है।वैसे भी जन्म कुंडली में चंद्रमा कहीं भी हो।और यह चंद्रमा पीड़ित अवस्था में हो,तो उस अवस्था में साढ़ेसाती कष्ट दाई होती है।और बाकी अवस्थाओं में देखें तो साढ़ेसाती मानसिक अशांति ही देती है।

Comments