सनातन धर्म में प्रातः काल नेत्र खुलते ही बाकी कुछ
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
सनातन धर्म में प्रातः काल नेत्र खुलते ही बाकी कुछ और देखने से पूर्व अपने दोनों हाथों की हथेलियों को देखने का नियम बताया गया है। यह अपने आप में अद्भुत है।जिन्दगी बदलने वाला है। अगर आप अभी तक यह कार्य नहीं करते तो आज से शुरू कर दीजिए। शत प्रतिशत दावा है, कि जिन्दगी बदल जाएगी। अगर आपको कर दर्शन का मंत्र आता है,तो अच्छी बात। नहीं आता तब भी आंख खुलते ही सबसे पहले कुछ और देखने से पहले दोनों हाथों तो अपनी आंखों के सामने करिए और फिर देखिए।

Comments