top of page

शुक्ल पक्ष का जन्म हो,तो दिन में जन्म हों,तो अच्छा माना गया हैं।

  • Pawan Dubey
  • Sep 19, 2023
  • 1 min read

शुक्ल पक्ष का जन्म हो, तो दिन में जन्म हों, तो अच्छा माना गया हैं। परंतु शुक्ल पक्ष का जन्म हो, और रात्रि में जातक ने जन्म लिया हो। और ऐसी अवस्था में उसके लग्न पर शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो। और वही कृष्ण पक्ष का जन्म हो, तो रात्रि में जन्म अच्छा माना गया है। परंतु कृष्ण पक्ष का जन्म हो और जातक ने दिन में जन्म लिया हो। और ऐसी अवस्था में उसके लग्न पर पाप ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो। तो यह स्थिति, अर्थात् लग्न में शुक्र ग्रह और पाप ग्रह की दृष्टि का होना । और शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष में दिन या रात में जन्म होना। यह स्थिति ही इस बात की सूचना देती है। यह योग जातक के जीवन काल के बहुत से दुर्योगो का स्वमेव शमन करने वाला हैं। अरिस्टो का नाश करने वाला है।

 
 
 

Recent Posts

See All
जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक

जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होने लगता है।...

 
 
 
जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित

जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित हों, जरूरी नहीं है, कि युति में...

 
 
 
जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च

जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च राशि में हो, साथ ही साथ जन्म कुंडली में देवगुरु...

 
 
 

Comments


bottom of page