शुक्र का जन्म कुंडली के बारहवें भाव में होना, जातक को अत्यंत सौभाग्यशाली बनाता है।
- Pawan Dubey
- Sep 10, 2023
- 1 min read
शुक्र का जन्म कुंडली के बारहवें भाव में होना, जातक को अत्यंत सौभाग्यशाली बनाता है। जिनकी जन्म कुंडली के बारहवें भाव में शुक्र हैं। सदैव अपने जीवन काल में बहुत मुश्किलों में फंस जाते हैं। अपने खान-पान और चारित्रिक कमी के कारण। जिनकी भी कुंडली में शुक्र बारहवें भाव में हैं। यह बात तो तय जाने,कि परमात्मा की असीम कृपा आपके ऊपर है। बस दो बातों का आपको ख्याल रखना है। जीवन काल में जितना हो सके नशे से दूर और साथ ही साथ चरित्र का पतन ना होने दीजिए। अगर चरित्र आपका मजबूत है, तो आप अपने जीवन काल में कभी भी असफल और दुखद जीवन नहीं देखेंगे।

Comments