शास्त्र कहता है,कि नदी में स्नान इन समय में नहीं करना चाहिए, तो कौन
- Pawan Dubey
- Jan 22, 2023
- 1 min read
शास्त्र कहता है,कि नदी में स्नान इन समय में नहीं करना चाहिए, तो कौन से समय में, जब भगवान सूर्य नारायण कर्क राशि और सिंह राशि में संचरण कर रहे हो ,यानी ये वो समय होता है ,जब नदियां उफान पर होती है,नदियों में जल राशि बड़ी मात्रा में होती है । यानी श्रावण मास होता है और भाद्र भाद्रपद का मास होता है। आगे कहां शास्त्रकार ने कि, इन समय में नदियां रजस्वला हो जाती हैं । अतः इन समय में स्नान वर्जित है। समुद्र गामी नदियों को छोड़कर। वे नदियां जो समुद्र गामिनी हो,उसमें आप स्नान कर सकते हैं ,तो अब समुद्र गामिनी नदियां कौन हैं तो बताया गंगा नदी ,यमुना नदी और कृष्णा नदी और सरस्वती नदी यह सब समुद्र गामिनी नदियां हैं ।इनमें आप स्नान कर सकते हैं मना नहीं है ,इन्हें रजस्वला होने का दोष नहीं होता। जो नद संज्ञक है,जो पुरुष संज्ञक है,जैसे सोन नद है,ब्रह्मपुत्र नद है, सिंधु नद है,यह जो नद संज्ञक इनमें भी स्नान किया जा सकता है।

Comments