शनि जन्म कुंडली के तीसरे भाव में हो, और राहु, मंगल, सूर्य में से
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
शनि जन्म कुंडली के तीसरे भाव में हो,और राहु, मंगल, सूर्य में से किसी भी ग्रह से दृष्ट हों, तो ऐसे जातक को कभी भी दक्षिण मुखी मकान में नहीं रहना चाहिए। उचित तो यह है, कि ऐसा जातक पूरब मुखी मकान में भी ना रहे। अन्यथा वह सदा ही परेशान रहेगा। ऐसा जातक सदैव पश्चिम या उत्तर मुखी मकान में रहे। उसके लिए लाभप्रद स्थिति बनी रहेगी।

Comments