वर्तमान समय में बड़ी संख्या में लोग हृदय रोग से लोग
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
वर्तमान समय में बड़ी संख्या में लोग हृदय रोग से लोग ग्रसित हो रहे हैं। जन्म कुंडली का चौथा भाव, काल पुरुष का सीना है। यह हृदय को दर्शाता है। और जब भी यह भाव पीड़ित हो, अर्थात् ज्योतिष शास्त्र का कथन है,कि चौथे भाव में पाप ग्रह हो, चौथे भाव का स्वामी पीड़ित अवस्था में हो, चतुर्थ भाव पापाक्रांत हो, तो जातक को हृदय रोग की संभावना होती है। जन्म कुंडली में यदि चतुर्थ भाव में सूर्य बैठे हो, तब भी जातक को हृदय रोग की संभावना होती हैं। और जन्म कुंडली में चंद्रमा के पीड़ित अथवा शत्रु गृही होने पर भी हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है। यदि आपकी जन्मकुंडली में चतुर्थ भाव पीड़ित है। तो शिवजी की आराधना करिए। चंद्रमा को बलवान करिए और सूर्य को नित्य अर्घ्य दीजिए।

Comments