वक्री ग्रहों को लेकर ज्योतिष के मर्मज्ञों में बेहद मतान्तर है
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
वक्री ग्रहों को लेकर ज्योतिष के मर्मज्ञों में बेहद मतान्तर है, परंतु यह बात सदैव ध्यान में रखिए। यह आजमाया हुआ है। कि जन्म कुंडली में दो या दो से अधिक ग्रह जो वक्री अवस्था में है,और वह लग्नेश के मित्र भी हैं।तो यह तय जानिए। जिस जातक की जन्मकुंडली में दो या दो से अधिक ग्रह वक्र अवस्था में है। और वह जो ग्रह वक्र अवस्था में हैं।वह सब के सब लग्नेश के मित्र हो,तो ऐसे ग्रह इस जातक की जन्मकुंडली का जिसका कि आप अध्ययन कर रहे हैं। उस कुंडली को सामान्य नहीं रहने देंगे। खास बना देंगे। ऐसा जातक सामान्य नहीं है बेहद खास है। अब यह समझना होगा,कि वक्री ग्रह किस भाव के स्वामी हैं। किस भाव में बैठकर के प्रभाव दे रहे हैं। उससे संबंधित बातें और कार्य करा करके ही हम जातक को जीवन में बेहद सफल बना सकते हैं।

Comments