लग्नेश अष्टम में अस्त या मृत के हों, और लग्न भी कमजोर हो।
- Pawan Dubey
- Sep 10, 2023
- 1 min read
लग्नेश अष्टम में अस्त या मृत के हों, और लग्न भी कमजोर हो।तो क्या करें? प्राय: ऐसी स्थिति जन्म कुंडलियों में देखने को मिल जाती है। जब लग्न और लग्न पति कमजोर हो। तो जातक के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता। ऐसी अवस्था में आप सबसे पहले देखिए ,कि चंद्रमा कहां बैठे हैं। और चंद्रमा जिस राशि में बैठे हैं, उस राशि का अधिपति कहां बैठा है?अर्थात् उस राशि का स्वामी। किस स्थिति में है। फिर ऐसी अवस्था में अपनी चंद्र कुंडली को बल देना प्रारंभ करिए। और धीरे-धीरे आपकी चंद्र कुंडली ही मजबूत हो जाएगी। चंद्र कुंडली का ही संपूर्ण प्रभाव आपको प्राप्त होने लगेगा।

Comments