लग्न में मंगल मेष, सिंह या धनु में स्थित हो, और ऐसे मंगल पर यदि गुरु की दृष्टि पड़ जाए।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
लग्न में मंगल मेष, सिंह या धनु में स्थित हो, और ऐसे मंगल पर यदि गुरु की दृष्टि पड़ जाए। तो समझ लीजिए ऐसा जातक महा भाग्यवान और कुबेर के सदृश्य धनवान होगा। इसमें कहीं कोई संशय नहीं। इसमें विचारणीय ही नहीं है।अगर मंगल इन 3 राशियों में लग्न गत हो, गुरु से दृष्ट हो जाए तो ऐसा जातक पुरुषार्थी भी होगा। मेहनती भी होगा। बुद्धिमान तो होगा ही । तो फिर ऐसे जातक के पास कुबेर के समान धन हो,तो इसमें आश्चर्य कैसा ?

Comments