लग्न पर धन भाव के स्वामी की दृष्टि हों,तो ऐसे जातक को जीवन में सदैव आकस्मिक धन लाभ होता है।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
लग्न पर धन भाव के स्वामी की दृष्टि हों,तो ऐसे जातक को जीवन में सदैव आकस्मिक धन लाभ होता है।ऐसी स्थिति यदि आप की जन्म कुण्डली में हो,अथवा किसी की जन्म कुण्डली में हो, और यदि आप उस व्यक्ति की कुण्डली का निरीक्षण कर रहे हों।तो ऐसे जातक को एक बात अवश्य कहिए,ऐसा जातक जिन जगहों से आकस्मिक धन प्राप्त होता है। उन जगहों पर अपना पैसा अवश्य लगाएं। जैसे लॉटरी हुआ, सट्टा,घुड़दौड़ या अन्य कोई ऐसा कार्य जहां से आकस्मिक धन लाभ होता है। लाभ अवश्य होगा।

Comments