राहु की महादशा में चिड़चिड़ापन, उलझन, मानसिक अशांति यदि
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
राहु की महादशा में चिड़चिड़ापन, उलझन, मानसिक अशांति यदि अधिक हो रही हो, विशेषकर के बच्चे की कुंडली में राहु की महादशा के कारण शिक्षा पूरी तरह से बाधित हो जाती है। ऐसा आपके घर में कोई बच्चा है। या आप किसी की जन्म कुंडली का अध्ययन कर रहे हैं विशेषकर बच्चे की जिसकी शिक्षा बाधित हो रही है। तो उसके बुध को बल प्रदान करें। इससे राहु जन्य पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी। और बुध को ठीक करने के लिए क्या करना है? तो प्रत्येक बुधवार को गणेश जी दूर्वा अर्पित उस बालक से या उस जातक से जिसको राहु की महादशा चल रही हो,तो गणेश जी को अर्पित कराएं। और बुध उसकी जन्म कुंडली में कारक ग्रह है,तो उसे पन्ना धारण कराएं। इससे भी राहु जन्य पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी।

Comments