यह सूत्र मेष लग्न,वृषभ लग्न, कर्क,कन्या,तुला,मकर या मीन
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
यह सूत्र मेष लग्न,वृषभ लग्न, कर्क,कन्या,तुला,मकर या मीन लग्न की कुंडली पर लागू होता है। इन सात लग्नों में ही यह सूत्र लागू होता है। आपके लग्न के स्वामी जन्म कुंडली में अंश बल से बलवान और नवमांश में या तो उच्च के हों या स्वराशि के हो, मित्र राशि के हों, पर शर्त है,कि केंद्र में हो, तो ऐसा जातक अपने जीवन में बेहद सफल, सामान्य कुल में जन्म लेकर के, सामान्य परिवार से निकलकर के भी, महा धनवान और समाज के पूज्य वर्गों से भी पूज्य होता है। अर्थात् जो समाज के माने सम्मानित लोग हैं। वो भी इसका सम्मान और आदर करते हैं।

Comments