यह तो आप सभी जानते हैं,कि राहु को जन्म कुंडली में
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
यह तो आप सभी जानते हैं,कि राहु को जन्म कुंडली में सर्वाधिक पाप ग्रह की संज्ञा प्राप्त है। लेकिन यदि आप जानते हैं,कि जन्म कुंडली के तीसरे, छठे और एकादश बैठे राहु बेहद शुभ फल प्रदाक होते हैं। ज्योतिष शास्त्र का कथन है कि जन्मकुंडली के तीसरे छठे और एकादश भाव में बैठे राहु पर यदि शुभ ग्रह जैसे शुक्र, देव गुरु बृहस्पति, जैसे शुभ ग्रह के साथ युति वाले बुध या अकेले बुध या पक्ष बल से बलि ,शुक्ल पक्ष के चंद्रमा की दृष्टी पड़ जाए। तो यह यह राहु स्वयं अपने आप में श्रेष्ठ फल प्रदायक बन जाते हैं। और जन्मकुंडली की बनने वाले सभी अरिष्टो का यह स्वयं ही नाश कर देते हैं।

Comments