यदि मीन लग्न का नवमांश हो, अर्थात् आप अपनी जन्म कुंडली को खोलिए,
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
यदि मीन लग्न का नवमांश हो, अर्थात् आप अपनी जन्म कुंडली को खोलिए, और अपने नवमांश चक्र को देखिए, यदि नवमांश चक्र के लग्न में 12 नंबर लिखा है। तो यह मीन लग्न का नवमांश है। मीन लग्न के नवमांश वालों का मन बेहद अशांत,अस्थिर चित होता है। जन्म कुंडली में ग्रह स्थिति कमजोर होने पर मतिभ्रम की स्थिति भी सदैव बनी रहती है। यदि आप मीन नवमांश वाले हैं।तो सबसे पहला काम करिए, प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करना शुरू करिए। पूर्णिमा का व्रत करिए। और केसर का तिलक प्रत्येक गुरुवार को लगाइए। लाभ होगा।

Comments