यदि जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न की हो,
- Pawan Dubey
- Mar 21, 2023
- 1 min read
यदि जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न की हो, और ऐसे कुंडली में बुध छठे भाव में दिखाई पड़े। तो आप ऐसे जातक को कहिए,कि आप महा धनवान भी रहेंगे। परंतु आजीवन आप रोगी भी रहेंगे। स्वास्थ्य की परेशानी आपका कभी पीछा नहीं छोड़ने वाली, कोई ना कोई रोग आपके जीवन में जीवन भर लगा रहेगा। कारण इस लग्न में बुध जो कि अष्टमेश होते हैं,और साथ ही साथ लाभेश होते हैं,और ऐसे बुध जाकर छठे भाव में और वृश्चिक लग्न में छठे भाव में मेष राशि होती है। तो लग्नेश की मूल त्रिकोण राशि है। यानी लग्न से संबंधित हो गया। जातक को रोग भाव से संबंध होने के कारण,रोगी बनाएगा। परंतु विपरीत राजयोग भी एक तरह से बना। और ऊपर से लाभेश और अष्टमेश बनकर छठे भाव में रहेंगे। धन भी जातक के पास खूब होगा। और रोग भी खूब होगा।

Comments