यदि जन्म कुंडली में राहु और केतु नीच के हो,
- Pawan Dubey
- Sep 10, 2023
- 1 min read
यदि जन्म कुंडली में राहु और केतु नीच के हो, परंतु नवमांश कुंडली में उच्च के हो, तब कैसा प्रभाव होगा? सीधी सी बात है ग्रह के प्रभाव को समझना है, चाहे वह राहु और केतु ही क्यों ना हो। नवमांश से विशेष रूप से हम ग्रह के प्रभाव को समझ सकते हैं। यदि कोई ग्रह जन्मांक में नीच का है। चाहे वह राहु और केतु ही क्यों ना हो। परंतु नवमांश में उच्च के हैं। तो उन्हें उच्च का ही माना जाएगा। और वह उच्च के प्रभाव देने वाले ही हैं।
留言