यदि किसी की जन्म कुंडली में बुध ,शुक्र और गुरु यह तीनों शुभ ग्रह
- Pawan Dubey
- Sep 25, 2023
- 1 min read
यदि किसी की जन्म कुंडली में बुध ,शुक्र और गुरु यह तीनों शुभ ग्रह आपको कुंडली में यदि युति में दिखाई पड़ जाएं। तो समझ लीजिए,ऐसा जातक कथावाचक बन जाए, पुरोहित बन जाए, कर्मकांडी बन जाए, अथवा ज्योतिषी बन जाए। तो इसमें कहीं कोई दो मत नहीं, तो इस योग के होने से, विशेषकर यदि यह लग्न में, पंचम में, दशम में अथवा एकादश में यह योग बना हुआ है। तब तो तय है,कि ऐसा जातक धार्मिक कृत्य करके ही विशेष धन लाभ अर्जित करेगा।
अब मान लीजिए, ऐसा जातक ऐसे परिवार में जन्म है। जहां व्यापार होता है,वहां धर्म से संबंधित कृत्य नहीं होते। अर्थात् वह ज्योतिषी और कथावाचक नहीं बन सकता। तो ऐसी अवस्था में जातक धार्मिक कृत्य करें। खूब पूजा-पाठ करें, कराए। उसे अपने जीवन काल में धानाध्यक्ष, धन कुबेर बनेगा।

Comments