यदि कर्क लग्न की जन्मकुंडली हो,
- Pawan Dubey
- Mar 21, 2023
- 1 min read
यदि कर्क लग्न की जन्मकुंडली हो,और ऐसी कुंडली में दशम भाव में आपको सूर्य दिखाई दें। और एकादश भाव में शुक्र, बुध और चंद्रमा दिखाई पड़े। तो आप आंख बंद करके फलादेश करिए।कि ऐसा जातक विश्वविख्यात बेहद सम्मानित प्रतिष्ठित समाज में पूज्य होगा। कारण सूर्य जो कि द्वितीय भाव के स्वामी हैं,और दशम भाव में जाकर उच्च राशि में बैठे हैं। दिगबली होकर के। ऐसा जातक एकदम गरीब परिवार जन्मा हो। तब भी राजा के समतुल्य जीवन व्यतीत करेगा। लाभ भाव में लग्नेश बैठे हैं जो उनकी उच्च राशि है। और वहीं पर शुक्र जाकर बैठे हुए हैं ,बुध के साथ युति बनाकर ऐसी अवस्था में इसमें कहीं कोई दो मत ही नहीं। लाभेश का लाभ भाव में बैठना । धनेश का दशम में,ऐसा जातक समाज में पूज्य और विश्व विख्यात तो होगा ही।

Comments