यदि आपकी जन्मकुंडली मीन लग्न की हो।
- Pawan Dubey
- Mar 21, 2023
- 1 min read
यदि आपकी जन्मकुंडली मीन लग्न की हो। मीन लग्न की कुंडली का अवलोकन कर रहे हो। और ऐसी जन्म कुंडली में यदि मंगल आपको 11वे भाव मिल जाएं। तो समझ लीजिए यह जातक के जीवन काल में अकेला मंगल सब कुछ प्रदान करने वाला है। यह कहा जा सकता है,कि एक भिखारी के घर में जन्म लेने वाला है ,तो फर्क नहीं पड़ता,कि वह अपने जीवन काल में क्रमबद्ध तरीके से लखपति करोड़पति और अरबपति अवश्य बनेगा ।कारण मीन लग्न की कुंडली में मंगल द्वितीय और नवम भाव के स्वामी होते हैं। तो धनेश और भाग्येश का उच्च राशि में जाकर लाभ भाव में बैठ जाना, इसमें कहीं कोई दो मत नहीं,कि मंगल हर सुख प्रदायक बन जाएंगे।

Comments