यदि आपका कोई भी कार्य नहीं बन रहा है। बाधा है कोई न कोई
- Pawan Dubey
- Aug 9, 2023
- 1 min read
यदि आपका कोई भी कार्य नहीं बन रहा है। बाधा है कोई न कोई परेशानी निरंतर उत्पन्न हो रही है। अथवा आपकी जन्मकुंडली में पितृ श्राप की स्थिति बन रही है। सूर्य पीड़ित दिखाई पड़ रहे हैं। तो बुधवार की रात्रि में अपने सभी कार्य से निवृत होने के बाद स्त्री और पुरुष दोनों के लिए जब आपके सभी कार्य पूर्ण हो जाए, तब। घर के पूजन स्थल पर हाथ पांव धोकर चले जाइए। और कुछ द्रव्य 11,21,51जैसी आपकी इच्छा । कुछ द्रव्य निकाल कर के पूजन स्थल पर रख दीजिए। और प्रातः काल अर्थात् गुरुवार के दिन उस पैसे को दान कर आइए। यह प्रयोग 2 बार 4 बार कम से कम महीने में एक बार तो करते रहना चाहिए। नहीं कर सकते तो साल में एक बार- दो बार कर दीजिए। पितृ श्राप से यह मुक्ति दिला देता है। और आपके कार्यों में जो बाधा उत्पन्न हो रही हो। वह भी दूर हो जाती है।

Comments