यदि आप किसी भी तरह से राहु जन्य पीड़ा से पीड़ित हैं।
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
यदि आप किसी भी तरह से राहु जन्य पीड़ा से पीड़ित हैं। तो एक छोटा सा काम करिए। वैसे तो राहु की पीड़ा से मुक्ति हेतु मैं सदैव कोई ना कोई उपाय बताता रहता हूं। एक और सरल उपाय है। धतूरे का पुष्प यह भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। अगर सफेद धतूरे का पुष्प सात शनिवार शिवलिंग पर चढ़ाया जाए। तो इससे भी राहु जन्य पीड़ा से शीघ्र ही मुक्ति प्राप्त हो जाती है।

Comments