यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। धन की समस्या निरंतर बनी हुई है।
- Pawan Dubey
- Feb 5, 2023
- 1 min read
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। धन की समस्या निरंतर बनी हुई है। तो यह अक्षय तृतीया का यह पावन पर्व आपके लिए वरदान है। केसर का तिलक अक्षय तृतीया को मां के चरणों में अर्पित करिए। कहीं देवी मंदिर हो या महालक्ष्मी का मंदिर हो,तो वहां पर केसर ले जाकर मां के चरणों में अर्पित करके। अथवा घर में लक्ष्मी जी की मूर्ति है,तो वहां अर्पित करके मां के चरणों में केसर का तिलक लगाकर के और वही चरणों से थोड़ा सा तिलक लेकर अपने माथे पर लगा लीजिए। और पूरे दिन उसको वैसे ही रहने दीजिए। मां के चरणों से लिया केसर का तिलक अक्षय तृतीया के दिन यदि कोई अपने मस्तक पर धारण करें। तो वह कभी श्री हीन नहीं होता। आर्थिक तंगी से उसे शीघ्र ही मुक्ति मिल जाती है।

Comments