माथे पर तिल और हथेली में भाग्य की रेखा, जो कि साफ दिखाई देती हो।
- Pawan Dubey
- Sep 19, 2023
- 1 min read
माथे पर तिल और हथेली में भाग्य की रेखा, जो कि साफ दिखाई देती हो। टूटी-फूटी ना हो, ऐसा जातक कभी भाग्यहीन हो ही नहीं सकता। यदि इनमें से एक भी उपलब्ध है। अर्थात् पुरुष है, और माथे पर दाहिनी ओर तिल है। अथवा स्त्री है और बाई ओर माथे पर तिल उपलब्ध है। तो वहीं हथेली में भाग्य की रेखा बेहद साफ दिखाई पड़ती हो,तो टूटी-फूटी ना हो,उसे कोई अन्य रेखा काटती ना हो। जान लीजिए ऐसा जातक नि:संदेह महाभाग्यवान होता है। यदि दोनों ही दिखाई पड़े। तब तो कहना ही नहीं। ऐसी स्थिति में जातक नि:संदेह श्रेष्ठ धनवान और भाग्यवान बनता है।

Comments