महर्षि पराशर के द्वारा बताये ये सात महाधनी योग!एक भी योग कुंडली में तो जातक निश्चित महाधनी होगा।
- Pawan Dubey
- Jan 21, 2023
- 1 min read
1-पंचम भाव में शुक्र की राशि 2,7 हो और उसी में शुक्र बैठे हुए हो और लाभ भाव में मंगल बैठे हो,तो ऐसा जातक महाधनी होगा।
2-पंचम भाव में बुध की राशि 3,6 हो और उसी में बुध बैठे हुए हो और लाभ भाव में चंद्रमा,मंगल और गुरु बैठे हो ,तो ऐसा जातक महाधनी होगा।
3- पंचम भाव में सूर्य की राशि 5 हो उसी में सूर्य बैठे हुए हो और लाभ भाव में शनि, गुरु और चंद्रमा बैठे हो,तो ऐसा जातक महाधनी होगा।
4-पंचम भाव में शनि की राशि 10,11 हो ,उसी में शनि बैठे हुए हो और लाभ भाव में सूर्य और चंद्रमा बैठे हो,तो ऐसा जातक महाधनी होगा।
5- पंचम भाव में गुरु की राशि 9,12 हो उसी में देव गुरु बृहस्पति बैठे हुए हो और लाभ भाव में बुध बैठे हो,तो ऐसा जातक महाधनी होगा ।
6- पंचम भाव में मंगल की राशि 1,8 हो और उसी में मंगल बैठे हो और लाभ भाव में शुक्र बैठे हो,तो ऐसा जातक जातक महाधनी होगा।
7- पंचम भाव में चंद्रमा की राशि 4 हो और उसी में चंद्रमा खुद बैठे हो और लाभ भाव में शनि बैठे हो,तो ऐसा जातक महाधनी होगा।

Comments