बिना कारण झूठ सदैव पीड़ित राहु वाले लोग बोलते हैं। देखने में ऐसा भी आता है।
- Pawan Dubey
- Jan 2, 2024
- 1 min read
बिना कारण झूठ सदैव पीड़ित राहु वाले लोग बोलते हैं। देखने में ऐसा भी आता है। कि जिनके राहु बहुत बलवान हो,वो भी झूठ बोलते हैं। परंतु वह बेहद आवश्यक होने पर झूठ बोलते हैं। और ऐसा होता है,कि यदि वह झूठ बोल दे,तो वह अपने झूठ को बाद में सच करने का प्रयत्न भी करते हैं। बाकी राहु यदि पीड़ित कुंडली में है। तो आप अपने ऊपर आजमा लीजिए। आप होंगे कहीं और, और सामने वाले को बताएंगे मैं हूं कहीं और।
Comments