बलवान लग्नेश यदि जन्म कुंडली में चर राशि में हो, चर राशि कौन कौन सी है?
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
बलवान लग्नेश यदि जन्म कुंडली में चर राशि में हो, चर राशि कौन कौन सी है? मेष राशि,कर्क राशि, तुला राशि,मकर राशि लग्नेश इन्हीं 4 में से किसी राशि में हो, परंतु बलवान हो। और किसी शुभ ग्रह से दृष्ट हो। तो नि:संदेह ऐसा जातक यशस्वी,धनवान और सुखी होता है। आजीवन उसके काम तो बनते ही रहते हैं। चर राशि में होने के चलते। सुख भी उसे सदैव प्राप्त होता है।

Comments