top of page

प्रश्न है? शनि की दृष्टि सूर्य, शुक्र, चंद्र पर हो, तो क्या विवाह होने में अधिक विलंब

  • Pawan Dubey
  • Mar 22, 2023
  • 1 min read

प्रश्न है? शनि की दृष्टि सूर्य शुक्र चंद्र पर हो, तो क्या विवाह होने में अधिक विलंब होता है? अगर यही शनि 0 डिग्री के और लग्नेश भी हो, लग्नेश भी हो तो ज्यादा मायने नहीं। हां डिग्री 0 अंश पर होने पर उनके दृष्टि का प्रभाव बहुत मजबूत तो नहीं पड़ेगा,लेकिन चुकी देखा जाए। अगर शनि की दृष्टि सूर्य चंद्रमा और शुक्र पर पड़े। तो शुक्र दांपत्य के कारक हैं। सूर्य चंद्रमा दोनों एक साथ और उन पर शनि की दृष्टि पड़ रही है। तो यह कहीं ना कहीं राजयोग भंग भी है। क्योंकि यहां शुक्र भी साथ में है। और सूर्य चंद्रमा साथ होने के चलते चंद्रमा अमावस्या के हो गए। और इन तीनों पर शनि की दृष्टि का पड़ जाना केवल विवाह नहीं जीवन में प्रत्येक कार्य ही कहीं ना कहीं विलंब से होने लगेगा। अथवा हम यह कहेंगे कि जीवन में हर कार्य में ही विलंब, देरी अवश्य होगा।

 
 
 

Recent Posts

See All
जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक

जन्म कुंडली में शनि या राहु, कुंडली के तीसरे अथवा छठे स्थान पर हों,तो ऐसे जातक को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होने लगता है।...

 
 
 
जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित

जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण में पाप ग्रह ना हों, लग्नेश और देवगुरु बृहस्पति केंद्र में स्थित हों, जरूरी नहीं है, कि युति में...

 
 
 
जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च

जन्म कुंडली में द्वितीय भाव का स्वामी बलवान हो, शुभ ग्रह से युत, अपनी स्वराशि या उच्च राशि में हो, साथ ही साथ जन्म कुंडली में देवगुरु...

 
 
 

Comments


bottom of page