प्रश्न है धन संचित नहीं होता क्या करें? यदि आपकी जन्मकुंडली से लाभ भाव
- Pawan Dubey
- Jan 29, 2023
- 1 min read
प्रश्न है धन संचित नहीं होता क्या करें? यदि आपकी जन्मकुंडली से लाभ भाव से किसी भी तरह से मंगल से संबंध बन रहा है।अर्थात् मंगल से दृष्टि हो, मंगल की राशि हो अथवा मंगल बैठे हो तो आप आपके पास जब भी थोड़ा भी धन आए स्वर्ण खरीद लीजिए।तो आपका धन संचित होगा।अर्थात् वही स्वर्ण बाद में आपके काम आए जाएगा।यदि मंगल की दृष्टि चतुर्थ भाव से किसी तरह से जुड़ रही है,तो जमीन में अपना पैसा निवेश करके अपने धन को संचित कर सकते हैं।शनिदेव का संबंध चतुर्थ भाव से बन रहा हो,तो ऐसे जातक पुरानी प्रॉपर्टी घर इत्यादि को खरीद कर अपने पैसे को संचित कर सकते हैं। और जन्म कुंडली में यदि बुध किसी भी तरह से बलवान हो,तो ऐसा जातक शेयर मार्केट,म्यूच्यूअल फंड इत्यादि निवेश करके अपने धन को संचित कर सकता है।

Comments