प्रश्न है? कोई ब्राह्मण मांस और मदिरा का सेवन करता रहा हो ।
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
प्रश्न है? कोई ब्राह्मण मांस और मदिरा का सेवन करता रहा हो । और अपने पाप का प्रायश्चित कैसे करें? कैसे वह पाप मुक्त हो सकेगा? देखिए ब्राह्मण के लिए इससे संबंधित जो अभक्ष भोज्य पदार्थ है। उसका खाना सही बताए,तो इसका प्रायश्चित तो बिल्कुल नहीं है। पर फिर भी अगर उसको अब आभास हो गया है कि वह गलती कर रहा था। लेकिन जो खाया है उसका दंड देर सवेर तो भुगतना पड़ेगा। लेकिन अभी भी गायत्री मंत्र जपने से लगातार जपने से विशेषकर तीर्थ आदी में जाकर गायत्री मंत्र जपने से, नदी तट पर जपने से, गौशाला में जपने से बहुत हद तक अभक्ष जो भोज्य खाया गया है। उससे संबंधित जो पाप उत्पन्न हुआ है उसमें कमी आएगी। राहत मिलेगा प्रायश्चित होगा।

Comments