प्रश्न है,कि हर शनिवार शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से शनि,राहु,केतु जन्य
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
प्रश्न है,कि हर शनिवार शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से शनि,राहु,केतु जन्य नकारात्मक पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है। जवाब है बिल्कुल।
आप शनिवार के दिन उससे भी बेहतर हो।आप प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर काला तिल,जल मिलाकर अर्पित करिए। शनि,राहु, केतु जन्य पीड़ा से आपको मुक्ति मिलेगी। अगर आपके चंद्रमा भी कहीं ना कहीं शनि,राहु और केतु से किसी भी तरह से दृष्ट या युत या पीड़ित है। तो फिर दूध,जल,काला तिल इन तीनों के मिश्रण को अर्पित करिए। ज्यादा लाभ होगा। सोमवार के दिन।

Comments