प्रश्न है,कि शनिदेव कुंडली में कारक हो और केंद्र गत कमजोर हो,तो
- Pawan Dubey
- Jan 29, 2023
- 1 min read
प्रश्न है कि शनिदेव कुंडली में कारक हो,और केंद्र गत कमजोर हो,तो क्या नीलम धारण करने से कार्य विलंबित होगा! शनि देव जब भी जन्म कुंडली में केंद्र अथवा किसी भी भाव में बैठकर बली हो रहे हो,तो जातक के कार्य थोड़े विलंबित होते ही होते हैं। शनिदेव अगर पूरी कुंडली पर अपना विशेष प्रभाव रखेंगे तो सीधी सी बात है।आपके कार्य विलंबित होंगे ही। तो इसका यह मतलब नहीं है,कि आपको नीलम धारण नहीं करना चाहिए। अगर शनिदेव कारक हैं,तो नीलम धारण करिए। कार्य विलंबित होगा। लेकिन शत प्रतिशत होगा। इस बात की गारंटी होगी।
" होगा वही जो आप चाहते हैं। बस तब नहीं जब आप चाहते हैं।"

Comments