प्रश्न है ? कि तांबे के लोटे से शिवलिंग पर दूध चढ़ा सकते हैं कि नहीं।
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
प्रश्न है ? कि तांबे के लोटे से शिवलिंग पर दूध चढ़ा सकते हैं कि नहीं। किस धातु के पात्र के बर्तन से शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए? तांबा में जब भी दूध का स्पर्श होगा। वह मद्द के समान हो जाता है। अतः तांबे से दूध अर्पित नहीं करना चाहिए शिवलिंग पर। जब भी दूध अथवा और कोई द्रव्य अर्पित करना हो, तो या तो पीतल या सबसे बढ़िया है चांदी।
चांदी के पात्र में कोई भी द्रव्य लेकर भोलेनाथ का अभिषेक किया जाए। तो यह अत्यंत श्रेष्ठ होता है। सबके पास चांदी नहीं है, तो पीतल के बर्तन से भोलेनाथ की आराधना की जाए या द्रव्य अर्पित किया जाए।

Comments