प्रश्न है ? कि जिनके माता-पिता और अस्वस्थ हो,तो पुत्र गया में
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
प्रश्न है ? कि जिनके माता-पिता और अस्वस्थ हो,तो पुत्र गया में अपने पूर्वजों का पिंडदान कर सकता है। माता-पिता के रहते, विशेषकर पिता के रहते, पुत्र को यह अधिकार प्राप्त नहीं है।
लेकिन ऐसी अवस्था है कि जहां पिता कर ही नहीं सकते, वह असक्षम है। तो उस अवस्था में ब्राम्हण को प्रतिनिधि बनाकर अथवा ब्राम्हण की आज्ञा से,गुरु की आज्ञा से पुत्र भी यह कार्य संपन्न कर सकता है।

Comments