प्रश्न है? कि जहां तिलक लगाया जाता है। उस उस में फड़कन हो
- Pawan Dubey
- Apr 16, 2023
- 1 min read
प्रश्न है? कि जहां तिलक लगाया जाता है। उस उस में फड़कन हो अर्थात् वह फड़क रहा हो, तो यह किस बात की सूचना है। स्फुरण, फड़कना, अंग का फड़कना, सिर के अंगों का फड़कना बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है। और विशेषकर सिर के किसी भी भाग को फड़कने से कहीं ना कहीं राज्य प्राप्ति की यह सूचना है। राज्य प्राप्ति का यहां यह अर्थ है, कि हर तरह से विशेष या बड़ी सफलता उदाहरणार्थ यदि किसी विद्यार्थी ने प्रतियोगी परीक्षा दी हुई है। और प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम निकलने वाला है, तो यह वहां सफलता की बात को दर्शाता है। किसी नेता ने चुनाव लड़ा हुआ है और उसका सर फड़क रहा है या चंदन लगाने वाला जगह फड़क रहा है, माथे पर। तो यह उसकी सफलता को प्रदर्शित करता है। तो एक ही बात है सिर का फड़कना,सिर का स्फुरण लाभ प्रद,श्रेष्ठ और सफलता प्रदायक है।

Comments