प्रश्न है,कि क्या रक्तदान मंगल का उपाय है?
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
प्रश्न है कि क्या रक्तदान मंगल का उपाय है?
किसे करना चाहिए?
किसे नहीं?
वैसे तो मुझे लगता है,कि जो चाहे वह रक्तदान कर सकता हैं। नहीं का यहां कोई मतलब ही नहीं है। यदि आप रक्तदान करने में समर्थवान हैं।आपके शरीर में कोई विशेष रोग इत्यादि नहीं है,तो आपको अवश्य ही रक्तदान कर देना चाहिए। क्योंकि विज्ञान यह मानता है और हम सभी जानते हैं, कि पुन: नया रक्त शरीर में बन जाता है।तो यदि आप रक्तदान करने में सक्षम है,तो हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।
एक सामान्य ज्योतिषी तर्क को माने जिनकी जन्म कुंडली में मंगल पीड़ित हो, नीच इत्यादि हो उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जो मांगलिक दोष से ग्रसित हो उन्हें भी रक्तदान समय समय पर अवश्य करना चाहिए।

Comments