पुरुष की कुंडली हो और लग्न में सूर्य हो,अथवा मंगल, शनि, राहु इनमें से कोई
- Pawan Dubey
- Sep 25, 2023
- 1 min read
पुरुष की कुंडली हो,और लग्न में सूर्य हो, अथवा मंगल, शनि, राहु इनमें से कोई एक ग्रह बैठा हो। दो या तीन ग्रह बैठे हो। साथ ही साथ शुक्र नीच राशि में हो।या मृत अवस्था में हों। सप्तम भाव पर किसी भी शुभ ग्रह की दृष्टि ना हो। तो कुंडली देखते ही जान जाइए। इस जातक का दांपत्य जीवन सुखद नहीं है। कारण चाहे कोई भी हो। कई बार ऐसा देखने में आया, कि दांपत्य जीवन में मतभेद तो नहीं है। परंतु पति-पत्नी की नौकरी अलग-अलग जगह पर है। जिसके चलते वह एक साथ नहीं रह सकते। कुल मिलाकर की मतलब बस इतना ही है। चाहे जैसे भी हो, परंतु उसे जातक का दांपत्य सुखद नहीं होगा।

Comments