पितरों की कृपा यदि आपको प्राप्त हो जाए। तो जीवन में कुछ भी असाध्य नहीं है।
- Pawan Dubey
- May 2, 2023
- 1 min read
पितरों की कृपा यदि आपको प्राप्त हो जाए। तो जीवन में कुछ भी असाध्य नहीं है। यूं समझ लीजिए,कि पितरों ने कृपा कर दी तो भगवान की भी कृपा प्राप्त होनी ही है। अक्षय तृतीया है यह बड़ा ही श्रेष्ठ दिन है। अक्षय तृतीया के दिन आमतौर पर सभी लोग दान करते हैं। और अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व है। परंतु अक्षय तृतीया के दिन यदि तर्पण किया जाए। तो इससे पितरों को वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। और उनकी कृपा से आपके जीवन में सुख सुविधा संपन्नता सब कुछ आपको प्राप्त हो जाता है।किसी भी तरह के पित्र दोष से आप ग्रसित हो, तो अक्षय तृतीया के दिन तर्पण से ही आपको पित्र दोष जन्य पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी।

Comments