तुला लग्न की जन्म कुंडली में शुक्र और बुध की
- Pawan Dubey
- Mar 27, 2023
- 1 min read
तुला लग्न की जन्म कुंडली में शुक्र और बुध की युति विशेष प्रभाव देने वाली मानी गई है। खासकर यह युति यदि नवम भाव में बने, तो यह अत्यंत श्रेष्ठ है। तुला लग्न में सूर्य यदि लग्न में नीच के होकर बैठ जाएं। तो इसमें कहीं कोई दो मत नहीं कि जातक को परेशान तो करेंगे जीवन काल में संभव है,कि जातक सदैव राजनीति का शिकार हो। लेकिन यह भी संभव है,कि ऐसा जातक सरकारी नौकरी मैं उच्च पदस्थ हो जाए।

Comments