तंत्र शास्त्र में लौंग का बड़ा ही महत्व है।यह लौंग धन प्राप्ति कराने में भी बड़ा सहयोगी है।
- Pawan Dubey
- Jan 29, 2023
- 1 min read
तंत्र शास्त्र में लौंग का बड़ा ही महत्व है।यह लौंग धन प्राप्ति कराने में भी बड़ा सहयोगी है। यदि धन की समस्या आपको बनी रहती है।अर्थात् आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं, आप एक नियम बना लीजिए।साथ लौंग फूल वाला प्रत्येक शुक्रवार को देवी जी के मंदिर में जाकर बस अर्पित करेंगे।और मां से प्रार्थना करेंगे। धन आगमन और धन संचयन दोनों के लिए प्रार्थना करेंगे। आप देखेंगे कुछ ही दिन में धन की स्थिति में जबरदस्त सुधार हो रहा है।सीधी सी बात है मां भगवती देवी लक्ष्मी जी का मंदिर मिल जाए,तो अत्यंत श्रेष्ठ।लक्ष्मी जी का मंदिर नहीं हो,तो किसी भी देवी का मंदिर हो,तो आप यह प्रयोग करके देख लीजिए।आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल जाएगी।

Comments