झूठ बोलना यह बुरी बात है,लेकिन कुछ लोगों को यह बुरी लत लग जाती है। बिना बात जरूरत नहीं है
- Pawan Dubey
- Jan 29, 2023
- 1 min read
झूठ बोलना यह बुरी बात है, लेकिन कुछ लोगों को यह बुरी लत लग जाती है। बिना बात जरूरत नहीं है,तभी वह झूठ बोलते हैं। जन्म कुंडली के द्वितीय भाव से वाणी का विचार किया जाता है। यदि द्वितीय भाव का स्वामी मंगल की राशि अर्थात् मेष अथवा वृश्चिक राशि में बैठा हो।अथवा शनिदेव की राशि मकर या कुंभ में बैठा हो।और जन्म कुंडली में केंद्र और त्रिकोण पर विशेष रूप से पाप ग्रह का प्रभाव हो,अर्थात् पाप ग्रह इन भावों में हो,या इनकी दृष्टि इन भावों में पढ़ती हो।विशेषकर लग्न पर पाप ग्रह की दृष्टि हो।पाप ग्रह से युक्त हो,तो ऐसी अवस्था में जातक को झूठ बोलने की लत लग जाती है। या वह हमेशा जानबूझकर झूठ बोलता है। झूठ बोलने का आदि होता है।

Comments