जिस घर में बहुत समय से मांगलिक कृत्य ना हुए हो, बच्चों की शादी ना हो पा रही हो
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जिस घर में बहुत समय से मांगलिक कृत्य ना हुए हो,बच्चों की शादी ना हो पा रही हो ,और विवाह के उपरांत लंबा समय बीत गया हो,और दंपत्ति को संतान की प्राप्ति ना हो पा रही हो, तो एक काम शुरू करिए। प्रत्येक गुरुवार को घर के मुख्य द्वार पर हल्दी अथवा केसर से स्वस्तिक बनाकर स्वस्तिक की पूजा गंध,अक्षत,धूप ,दीप ,फूल से करना प्रारंभ करिए चमत्कारी लाभ होगा।

Comments