जब हम किसी जन्म कुंडली का अध्ययन करते हैं,तो
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जब हम किसी जन्म कुंडली का अध्ययन करते हैं,तो जातक का विकास किस तरह से होने वाला है। जातक के विकास में कई एक कारण होते हैं। परंतु लग्नेश जिस भाव में बैठे हैं,वह भाव भी जातक की सफलता का कारण हो सकता है,अर्थात् यदि लग्नेश पंचम में बैठे हो,तो ऐसे जातक के जीवन में ज्ञान ही उसकी सफलता का कारण बनेगा। अष्टम में बैठे हैं तो नि:संदेह संघर्ष होगा। लेकिन रिसर्च में ही ऐसे जातक की सफलता है। भाग्य में बैठे हैं,तो ऐसे जातक की धर्म में ही सफलता है। धन में बैठे हैं,तो ऐसे जातक के जीवन में सफलता पैतृक संपत्ति या पैतृक कार्य में है,अर्थात् जब भी आप किसी की जन्म कुंडली का अध्ययन करें,तो लग्नेश जिस भाव में बैठे हैं। उस भाव से भी अवश्य विचार कर लें, वह भाव की जातक की सफलता का कारण बन सकता है।

Comments