जन्मकुंडली मकर लग्न की हो,और नवम भाव में लक्ष्मी नारायण योग लगा हो, अर्थात् शुक्र और बुध नवम
- Pawan Dubey
- Jan 25, 2023
- 1 min read
जन्मकुंडली मकर लग्न की हो,और नवम भाव में लक्ष्मी नारायण योग लगा हो,अर्थात् शुक्र और बुध नवम भाव में बैठे हो,तो समझ लीजिए ऐसा जातक स्वर्ग से आया है। ऐसा जातक बेहद धार्मिक प्रवृत्ति का अपने जीवन काल में बहुत से धार्मिक कृत्यों को करने वाला ऐसे जातक को उसके जाने के बाद भी समाज उसके द्वारा किए गए सुकृत कार्यों के कारण याद रखता है। अगर आपकी जन्मकुंडली में यह आपके घर के किसी बच्चे की जन्म कुंडली में ऐसा योग है, तो समझ लीजिए। कि वह पीढ़ियों को तारने वाला है। मकर लग्न की कुंडली का यह सर्वाधिक श्रेष्ठ योग है।

Comments