जन्म कुंडली में सूर्य यदि मिथुन राशि में हो,तो
- Pawan Dubey
- Mar 22, 2023
- 1 min read
जन्म कुंडली में सूर्य यदि मिथुन राशि में हो,तो ऐसे जातक की रूचि विशेष रूप से ज्योतिष में हो जाती है। और ऐसा जातक थोड़ा सा प्रयत्न करें। तो वह ज्योतिषी भी बन सकता है। तो वही जन्म कुंडली में यदि शुक्र धनु राशि में हो,तो ऐसा जातक विशेष धनवान, महा ज्ञानी और समाज में पूज्यनीय होता है। उसके पूज्यनीय होने के पीछे उसका धन भी कारण होता है, और उसका महा ज्ञान भी कारण होता है। वैसे देखा जाए देव गुरु बृहस्पति और शुक्र आपस में नैसर्गिक शत्रु हैं। लेकिन शुक्र जब गुरु की साधारण राशि में जाते हैं तो उच्च के होते हैं। और धनु राशि में होते हैं,तो वह अत्यंत श्रेष्ठ फल प्रदायक बन जाते हैं।

Comments